2 साल के मासूम पर नौकरानी का अत्याचार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
3599

जबलपुर (महानाद): माढ़ोताल थाना क्षेत्र के स्टार सिटी के एक घर में काम करने वाली नौकरानी द्वारा 2 साल के बच्चे के साथ हैवानियत का दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है। नौकरानी भूख से तड़फ रहे मासूम को पहले थप्पड़ मारती है फिर उसकी पीठ और पेट में दनादन घूंसे बरसा देती है।

नौकरानी की हैवानियत इतने पर ही खत्म नहीं होती। वह कभी रोते हुए मासूम के बाल खींचती है तो कभी पलंग पर बैठे मासूम की गर्दन पकड़कर बिस्तर पर पटक देती है। जिसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। जब घरवालों ने सीसीटीवी ुुटेज देखी तो सारे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने नौकरानी रजनी पर मासूम की हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

माढ़ोताल थानाध्यक्ष रीना पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली कंपनी में जूनियर इंजीनियर मुकेश कुमार विश्वकर्मा ने सोमवार को तहरीर देकर बताया कि उनकी पत्नी जिला कोर्ट में नौकरी करती है। उनका दो साल का बेटा मानविक है। उनके पिता लकवे से ग्रस्त हैं और उनकी बहन मानसिक रोगी है। उन दोनों की देखभाल मुकेश की मां करती हैं। दिन में वे और उनकी पत्नी ऑफिस चले जाते हैं। ऐसे में बेटे मानविक की देखरेख के लिए एक साल पहले उन्होंने चमन नगर निवासी रजनी चौधरी को बतौर आया रखा था। पिछले एक महीने से उनका बेटा उदास रहने लगा। वह ठीक से खाना भी नहीं खा रहा था। जब उन्होंने उसे डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने उसकी आंतों में इंफेक्शन की बात कही। डॉक्टर ने इसकी वजह गुटखा-तंबाकू और जूठा भोजन बताया।

मुकेश ने बताया कि पिछले एक महीने से उनकी मां, पिता और बहन को लेकर गोटेगांव चली गई थीं। ऑफिस चले जाने के बाद बेटा दिनभर आया रजनी के साथ ही रहता था। जब उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी की फुटेज चैक कियेे तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत थाने में इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने रजनी को गिरफ्तार कर लिया।