काशीपुर : वारंटी चल रहे थे फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
173

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन क्रैक डाउन’ एनबीडब्लू व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में रविवार 25/06/2023 को कोर्ट में चल रहे विभिन्न मुकदमों में वांछित वारण्टी
1. प्रिंसराज पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ए-50, अपना घर, कुंडेश्वरी, थाना काशीपुर
2- मनप्रीत सिंह पुत्र स्व. प्रकाश सिंह निवासी पच्चावाला, कुंडेश्वरी, थाना काशीपुर
3- भीमा पुत्र जसवंत सिंह निवासी रम्पुरा, थाना काशीपुर
4-संजय पुत्र सुलखन निवासी कुंडेश्वरी, थाना काशीपुर तथा
5- गुरनाम सिंह पुत्र लाभ सिंह निवासी जगतपुर, थाना काशीपुर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

पुलिस टीम में एसआई विनोद जोशी, संतोष देवरानी, मुकेश कुमार, कांस्टेबल गजेंद्र गिरी, किशोर फर्त्याल तथा विजय कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here