एक करोड़ की ठगी कर फरार हुए ठग को पुलिस ने जयपुर से किया गिरफ्तार

0
520

शिवाली
कोटद्वार (महानाद): पुलिस ने आमजन से 1 करोड़ रुपये की ठगी कर फरार हुए ठग को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि विगत वर्ष 31 जुलाई 2022 को बीईएल कालोनी, बलभद्रपुर, कोटद्वार निवासी दीपमाला ने कोटद्वार कोतवाली को तहरीर देकर बताया था कि पदमेन्द्र असवाल ने जमीन बेचने के नाम पर उसके साथ पन्द्रह लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पदमेन्द्र असवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई दिनेश कुमार को सौंपी।

Advertisement

आमजन से इस प्रकार की धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एसएसपी चौबे ने गंभीरता दिखाते हुए फरार अभियुक्त पर दस हजार रुपए का ईनाम घोषित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये। जिस पर एएसपी कोटद्वार शेखर चन्द सुयाल के निर्देशन, सीओ गणेश लाल कोहली एवं सीओ ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण एवं कोतवाल कोटद्वार विजय सिंह व सीआईयू प्रभारी मौ. अकरम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं सर्विलान्स की मदद से अभियुक्त पदमेन्द्र असवाल को सहारा सिटी, जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त पदमेन्द्र असवाल के विरुद्ध 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी के सम्बन्ध में इसी प्रकार का एक अन्य अभियोग भी पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने अलग-अलग व्यक्तियों से जमीन बेचने के नाम पर लगभग एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। लोग उसके द्वारा हड़पे गए पैसो की मांग करने के लिये उसके घर आ रहे थे। इसलिए वह रुपये वापस न कर पाने के कारण हमेशा के लिये अपना घर छोड़कर राजस्थान भाग गया था।