काशीपुर : युवती का पीछा कर छेड़छाड़ के आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
413

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के एक युवक पर उसकी पुत्री का स्कूल आते जाते समय पीछा करने तथा छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुये कार्रवाई कि मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

आईटीआई थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके गांव का रहने वाला बादल उसकी नाबालिग पुत्री के साथ स्कूल आते-जाते समय पीछा करता है और रास्ता रोककर छेड़छाड़ करता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 354 (ए) (डी) आईपीसी तथा 9 (एल)/ 10 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की और फिर एसआई सुरभि बौड़ाई ने आरोपी बादल को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।