ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने 1 किलो 50 ग्राम चरस के साथ पकड़ा तस्कर

0
467

सलीम अहमद
हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने ग्राहक बनकर चरस खरीदने के बहाने एक तस्कर को 1 किलो 50 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने जनपद नैनीताल पुलिस को अवैध नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर जनपद स्तर पर नशे की चैन को तोड़ने के लिए कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में एसपी सिटी हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

Advertisement

दिनांक 2 जून 2022 की रात्रि को स्थानीय पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर थाना वनभूलपुरा पुलिस ग्राहक बनकर तस्कर से चरस खरीदने पहुंच गई और वनभूलपुरा स्लॉटर हाउस से लगभग 50 मीटर की दूरी पर गौलापुल की ओर सड़क पर चरस तस्कर आसिफ खाँ (45 वर्ष) पुत्र स्व. सद्दन खाँ निवासी रोडवेज डिपो के सामने, दिलीप सिंह हरीगढ़, थानादृकाठगोदाम, जनपद-नैनीताल को दबोचकर उसके कब्जे से कुल 1 किलो 50 ग्राम चरस की खेप बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आसिफ ने बताया कि वह चरस को थोड़ी-2 मात्रा में पर्वतीय क्षेत्रों से इकट्ठा करके लाकर वनभूलपुरा एवं हल्द्वानी क्षेत्र में फुटकर में महंगे दामों में बेचने का काम करता है।

चरस तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना वनभूलपुरा में एफआईआर नं.-172/2022, धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसआई मनोज कुमार यादव, कां. रिजवान, दिलशाद अहमद, भूपेन्द्र ज्येष्ठा तथा अमनदीप सिंह शामिल थे।