काशीपुर पहुंचे पुलिस कप्तान, किया वार्षिक निरीक्षण

0
267

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : जिले के पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा आज कोतवाली काशीपुर पहुंच और वार्षिक निरीक्षण कर व्यवस्थायें परखीं और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा सर्वप्रथम सुसज्जित पुलिस गार्द की सलामी लेकर गार्द का निरीक्षण किया गया।

– थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, अभिलेखों का निरीक्षण किया गया एवं सीसीटीएनएस में नियुक्त कार्मिकों से ऑनलाइन पोर्टलों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।
– शस्त्रागार में मौजूद अस्लाह/कारतूसों का निरीक्षण किया गया एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से असलाह/कारतूसों की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवाई गयी।
– मालखाने में मौजूद आपदा उपकरणों व सरकारी सम्पत्ति का निरीक्षण किया गया। थाने के मालखाने को चैक किया गया। मालों के निस्तारण के सम्बन्ध में हेड मोहर्रिर को निर्देशित किया गया।
– बैरिक व थाना परिसर की सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
– आईटी एक्ट से सम्बन्धित समस्त अभियोगों में अभियुक्तों की तस्दीक हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया।
– थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये, जो सही व चालू हालत में पाये गये।


– थाना परिसर में खड़े लावारिस एवं एमवी एक्ट में सीज वाहनों को तरतीब से रखने, नीलामी आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
– भोजनालय, बैरिक व परिसर की सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को चैक किया एवं थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।
– वर्तमान समय में हो रहे बढ़ते अपराधों जैसे- साइबर अपराध आदि के कारणों एवं इन अपराधों से बचाव एवं नये कानूनों के सम्बन्ध में थाना क्षेत्र में अधिक से अधिक जन जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया।
– थाने में नियुक्त सभी कार्मिकों को बीट पुलिसिंग के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ड्यूटी का सही प्रकार से निर्वहन करने, नशे का प्रयोग न करने एवं आम जनता की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनने/जनता से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने आदि के संबंध में निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी विभागीय व व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में जानकारी की गई तथा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here