काशीपुर : छावनी स्कूल के सामने खल रहे थे जुआ, पुलिस ने तीन को धरा

0
119

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकदी, ताश के पत्ते व दो मोबाईल बरामद कर जुआ अधिनियम में चालान कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि रविवार की शाम को कटोराताल चौकी में तैनात एसआई धीरेंद्र सिंह परिहार पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने उनको सूचना दी कि कुछ लोग छावनी स्कूल के सामने मैदान में जुआ खेल रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को जुआ खेलते पकड़ लिया। तीनों के पास से 1,880 रुपये की नगदी व ताश के पत्ते व दो मोबाईल बरामद किए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम काजीबाग निवासी राहुल पुत्र छोटे, अरमान पुत्र अल्ताफ निवासी काजीबाग, फैजान अली पुत्र रिजवान मुल्ला निवासी गंगे बाबा रोड बताया।

पुलिस ने तीनों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।