काशीपुर : डिजाइन सेंटर के पास कार में कर रहे थे इलू-इलू, पुलिस ने किया चालान

0
2373

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : डिजाइन सेंटर के पास एक कार में इलू-इलू कर रहे युवक-युवती को पकड़कर पुलिस ने उनका चालान कर दिया तथा उनकी गाड़ह को सीज कर दिया।

आपको बता दें कि बीती शाम पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान मुरादाबाद रोड पर डिजाइन सेन्टर तिराहे पर एक स्लेटी कलर की कार सड़क किनारे खड़ी दिखाई दी। कार का दरवाजा आधा खुला था और कार हिल रही थी। पुलिस कर्मियों ने देखा तो कार में एक युवती और एक युवक आपत्तिजनक हालत में थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

पूछताछ करने पर युवक ने पना नाम अब्दुल्ला पुत्र जमील अहमद निवासी ग्राम कनौरा, बाजपुर बताया जबकि युवती थाना पटवाई, जिला रामपुर की बताई गई है। पुलिस ने उनका धारा 294 के तहत चालान कर उनकी वैगन आर संख्या- यूके पी-0419 भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here