जसपुर : गुलशन कन्फेक्शनरी में लाखों की चोरी, पुलिस ने किया खुलासे का दावा, देखें वीडियो

0
2290
गुलशन कन्फेक्शनरी में लाखों की चोरी

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : मेन बाजार स्थित गुलशन कन्फेक्शनरी में तीसरी मंजिल की छत से ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे चोर सिगरेट के सैकड़ों पैकेट सहित लाखों रुपए की नगदी चुराकर फरार हो गए। दुकान स्वामी ने व्यापारियों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की।

बता दें कि नगर के पंजाबी कॉलोनी निवासी जोगिंदर कुमार पुत्र दयानंद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मेन बाजार स्थित अग्रवाल सभा के सामने उनकी गुलशन कन्फेक्शनरी के नाम से दुकान है। बीती शनिवार की शाम को अपनी दुकान में ताले लगाकर बंद करके घर चले गए थे। आज रविवार की सुबह जब उन्होंने दुकान के ताले खोले तो दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरन्त दुकान में रखी बीते रोज आई नकद व उधारी की बिक्री से आए रखे रुपयों को देखा तो वहां रुपये रखे नहीं मिले। उन्होंने दुकान में लगे अपने सीसीटीवी कैमरो की फुटेज देखी तो प्रातः 4 बजे लगभग दुकान की तीसरी मंजिल छत की ग्रिल तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुसे और दुकान में सिगरेट के पैकेट समेत नकदी को चुराकर ले जाते हुए दिखाई दिए।

Advertisement

दुकान में लाखों की चोरी की सूचना मिलते ही वहां पर दर्जनों व्यापारी एकत्र हो गए। जिसके बाद दुकान स्वामी ने व्यापारियों के साथ जाकर चोरी होने की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। दुकान स्वामी जोगेंद्र कुमार, गुलशन कुमार एवम नरेश कुमार ने बताया कि शनिवार को मार्केट की उधारी से करीब 2 लाख 34 हजार रुपए आये थे एवं डेली बिक्री मिलाकर 4 लाख से अधिक की नकदी दुकान के अंदर एक थैले में रखी हुई थी। इसके अतिरिक्त सैकड़ों डिब्बा सिगरेट आदि भी चोर चुराकर ले गए। कुल मिलाकर लगभग 5 लाख से अधिक की चोरी होने का अनुमान है। जिसको चोर चुरा कर ले गए। पूरा आंकलन जरूरत पड़ने पर सामान ना मिलने की दशा में लगाया जाएगा।

वहीं, कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मेन बाजार में दुकान से सिगरेट के पैकेट सहित नकदी चोरी होने की तहरीर प्राप्त हुई है। जिसको गंभीरता से लेकर पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज आदि देख कर सबूत एकत्र किए हैं तथा शक के आधार पर कुछ लोगों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही चोरी का खुलासा कर चोरों को जेल भेजा जाएगा।