पुलिस ने ढूंढ निकाले 29.60 लाख रुपये के 160 मोबाइल

0
372

हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व में पुलिस ने 29.60 लाख रुपये कीमत के 160 मोबाइल ढूंढकर उनके स्वामियों के सुपुर्द कर उनके चेहरों पर मुस्कान लौटा दी। नैनीताल पुलिस इस वर्ष में अभी तक 74.74 लाख रुपए के कुल 404 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है।

आपको बता दें कि एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा आम जनता के खोये हुये मोबाइल फोनों की शत-प्रतिशत बरामदगी करने हेतु नोडल अधिकारी / पर्यवेक्षण अधिकारी मोबाइल रिकवरी सैल सहित नैनीताल पुलिस मोबाइल एप सैल की टीम को स्पष्ट दिशा निर्देश दिये गये हैं।

उक्त आदेश के कम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र के मार्गदर्शन तथा सीओ ऑप्स हल्द्वानी सुमित पाण्डे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मोबाइल एप (साईबर सैल) हेमचन्द्र पन्त के नेतृत्व में मोबाईल रिकवरी सैल द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अगस्त से 28.11.2024 तक आईएमईआई नम्बरों को प्रभारी एसओजी संजीत राठौर की टीम के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त जिन आईएमईआई का प्रचलन में होना पाया गया। उक्त मोबाइलों को मोबाइल एप टीम द्वारा विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, बिहार, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 160 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। विभिन्न कम्पनियों के 160 मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 29,60,000 रुपये है।

रिकवर मोबाइल फोनों का विवरण –
1. सैमसंग- 22
2. रियलमी- 19
3. रैडमी- 18
4. नथिंगदृ 01
5. ओप्पो- 29
6. वीवो- 25
7. वन प्लस 08
8. आईफोन- 01
9. नारजो- 08
10. टैब- 01
11. पोको- 07
12. आईक्यू- 02
13. मोटोरोला- 02
14. टेक्नोदृ 09
15. इन्फिनिक्सदृ 01
16. नोकिया- 02
17. अन्य- 05
कुल योग- 160 कीमत 29.60 लाख रुपए।

मोबाईल रिकवरी सैल टीम में प्रभारी निरीक्षक हेम चन्द्र पन्त, हे.कां. ललित गिरी, कां. किशन सिंह कुंवर तथा पूजा चौधरी शामिल थे।

आपको बता दें कि वर्ष 2024 में माह जनवरी से 28.11.2024 तक मोबाईल एप हल्द्वानी द्वारा अब तक कुल 404 मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं जिनकी अनुमानित कीमत 74,74,000 रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here