काशीपुर में गुण्डा गिरोह सक्रिय, गुण्डों को जेल भेजने से कतरा रही है पुलिस : हरभजन सिंह चीमा

0
185

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अपने आप को मीडिया वाला बताकर आम जनता का शोषण करने वाला गुण्डा गिरोह काशीपुर में सक्रिय हो गया है। लेकिन पुलिस जानते हुए भी इन गुण्डों को जेल भेजने से कतरा रही है। यह कहना है पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा का।

प्रेस को जारी बयान में पूव्र विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि काशीपुर में गुण्डों का गिरोह सक्रिय हो गया है और उसके दो सरगनाओं पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। इन गुण्डों को देखते हुए क्षेत्र के बेरोजगार नौजवान प्रोत्साहित हो रहे हैं। जिससे भविष्य में काशीपुर पुनः गुण्डागर्दी के दलदल में फंसने की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। ये गुण्डे विभिन्न लोगों पास जाकर वसूली कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र के व्यापारी, कारोबारी भयभीत है। पुलिस प्रशासन को इन गुण्डों पर नकेल कसते हुए उन्हें जेल की सलाखों के अन्दर करना चाहिए, परन्तु न जाने क्यों पुलिस इन पर कार्यवाही करने में ढील बरत रही है।

चीमा ने कहा कि यदि पुलिस ने समय रहते इन पर कार्यवाही नहीं की तो काशीपुर की जनता धरना प्रदर्शन कर न्याय मांगने पर मजबूर होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। साथ ही इससे पुलिस की छवि पर भी बुरा असर पड़ेगा।