हल्द्वानी पुलिस के हत्थे चढ़े दो ठग, सुनार को लगाई थी 1 लाख की चपत

0
117

रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : मुखानी पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों लॉकडाउन में नौकरी चले जाने के बाद अलग-अलग शहरों में ठगी की तीन घटनाओं अंजाम दे चुके हैं।

मामले का खुलासा करते हुए एएसपी डाॅ. जगदीश चंद्र ने बताया कि 19 जनवरी को बिठौरिया निवासी अशोक कुमार की ज्वैलर्स की दुकान पर दो अज्ञात लोगों ने सोने के आभूषण जिसमें एक सोने की चैन, दो जोड़ी कान के टॉप्स और दो अंगूठी खरीदे और एक लाख नौ हजार पांच सौ का भुगतान आॅनलाइन ट्रांजेक्शन के द्वारा कर दिया। ज्वैलर्स के मोबाइल पर मैसेज भी आया। जिसके बाद ये दोनों शातिर ठग वहां से चले गए।
लेकिन दुकान स्वामी के पैरों तले जमीन तक खिसक गई जब उसने देखा कि उसके बैंक अकाउंट में एक रुपया भी नहीं आया है। जिसके बाद ज्वैलर्स अशोक कुमार ने मुखानी थाना में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस द्वारा की गई जांच में जब सीसीटीवी चेक किए गए तो घटना के समय दो लोग पहचाने गए। पुलिस की जांच में इन दोनों की पहचान मनजीत सिंह और प्रभुज्योत सिंह निवासी रुद्रपुर के रूप में हुई। जब पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा राज खुल गया।
दोनों ने बताया कि लॉकडाउन में उनकी नौकरी चली गई थी जिसके बाद वह इस तरह की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने इससे पूर्व एक घटना नजीबाबाद और दूसरी घटना रुद्रपुर में रस्तोगी ज्वेलर्स के यहां अंजाम दी और तीसरी घटना बिठौरिया में 19 जनवरी को दी।

पुलिस ने मनजीत सिंह पुत्र ऋषि पाल सिंह शांति कॉलोनी, रुद्रपुर तथा प्रभुज्योत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी शांति कॉलोनी, रुद्रपुर को गिरफ्तार जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here