पुलिस की पकड़ में आये मोबाइल झपटमार

0
193

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने 2 दिन पूर्व मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को सीसीटीवी कैमरे की मदद से बाइक व लूटे गये मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि खताड़ी निवासी डाॅक्टर रजा अपने मोबाइल से बात कर रहे थे कि बाइक पर सवार युवक उनके मोबाइल पर झपट्टा मारकर लूट ले गए थे। डाॅ. रजा ने मामले की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी थी जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जावेद पुत्र अशफाक हुसैन (उम्र 18 वर्ष) एवं अनस पुत्र जमील अहमद (उम्र 18 वर्ष) निवासी गुलरघट्टी को लूटे गये मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों को धारा 392/34/41 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, एसआई वीरेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई कैलाश चंद्र जोशी, कान्स्टेबल गगन भंडारी, भूपेंद्र कुमार, संजय शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here