सितारगंज (महानाद) : पुलिस प्रशासन ने आज पूजा मंडल के हत्यारोपित द्वारा बनाये गये अवैध मकान को बुलडोजर चलाकर मटियामेट कर दिया। उक्त कार्यवाही जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया व एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में की गई।
आपको बता दें कि आज दिनांक 5.5.2025 को जिलाधिकारी नितिन भदौरिया महोदय एवं एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में प्रशासन व पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सितारगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गौरीखेड़ा में एसटी वर्ग की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा व अतिक्रमण किए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में जांच किए जाने पर मथुरा सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी ग्राम थारू गौरीखेड़ा, सितारगंज की भूमि पर अली अहमद द्वारा मकान बनाया हुआ था। मथुरा सिंह एसटी वर्ग के व्यक्ति हैं। मथुरा प्रसाद के पिता के मृत्यु के उपरांत उक्त भूमि मथुरा प्रसाद के नाम पर दर्ज है। जिला प्रशासन द्वारा संबंधित को पूर्व में नोटिस भी जारी किया गया था। इस अवैध निर्माण को आज ध्वस्त किया गया।
बता दें कि उक्त मकान मथुरा प्रसाद की भूमि पर मुश्ताक के पिता अली अहमद द्वारा अवैध रूप से बनाया गया था। मुश्ताक अली नानकमत्ता की बंगाली कॉलोनी की रहने वाली पूजा मंडल का हत्यारोपित है। 5 महीने से लापता पूजा मंडल की सिर कटी लाश 30 अप्रैल 2025 को खटीमा में काली पुलिया अंडरपास के पास, नदन्ना नहर में सड़ी-गली हालत में मिली थी। उसकी गुमशुदगी हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-5 थाने में दर्ज की गई थी। हरियाणा पुलिस की जाँच में सामने आया कि 2022 से पूजा का प्रेम संबंध टैक्सी चालक मुश्ताक से चल रहा था। नवंबर 2024 में मुश्ताक ने किसी और युवती से निकाह कर लिया। जब पूजा ने इसका विरोध किया तो गला रेतकर पूजा की हत्या कर दी और सिर काटकर अलग फेंक दिया। हत्या में इस्तेमाल चाकू मुश्ताक की बहन फूलबानो के घर से बरामद हुआ जबकि पूजा मंडल का सिर अभी तक बरामद नहीं हो पाया है।