पुलिस ने बरामद किये चोरी गये 1 लाख 40 हजार रुपये कीमत के 80 मोबाइल

0
179

रुद्रपुर (महानाद) : एसओजी उधम सिंह नगर ने लागों के खोये हुए/चोरी गये लगभग 10 लाख 40 हजारी कीमत के 80 मोबाइलों को बरामद कर आज उनके मालिकों को लौटा दिया। एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर ने आज मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंप दिया। अपने खोये हुए मोबाइल को वापिस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर के आदेशानुसार तथा एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथलेश सिंह के निर्देशन में एसओजी उधम सिंह नगर द्वारा जिले के विभिन्न थानों से प्राप्त मोबाईल खोने/गुमशुदा होने के सम्बन्ध में आये प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्विलांस/फील्ड वर्क के माध्यम से विगत माह में कुल 80 मोबाईल फोन बरामद किये जिनकी कीमत लगभग 01 लाख 40 हजार रुपये है।

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी एसआई कमलेश भट्ट, कां कुलदीप, गोकुल टम्टा, जरनैल सिंह, राजेन्द्र कश्यप, प्रभात, भूपेन्द्र रावत, सन्तोष, भूपेन्द्र, पंकज विनवाल, अरुणा तथा कंचन शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here