पुलिस ने गिरफ्तार किया शातिर चोर व लुटेरा, 19 मुकदमें हैं दर्ज

0
172

सलीम अहमद
हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने एक शातिर चोर व लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 3 स्कूटी व लूटा गया माल बरामद किया है।

बता दें कि पुलिस के पास महिलाओं से पर्स लूटने व स्कूटी चोरी की कई घटनायें सामने आ रही थीं। जिसके बाद एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी व अन्य वरिश्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में हल्द्वानी कोतवाल अरुण कुमार सैनी तथा मुखानी थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में 5 टीमांे का गठन किया गया जिन्हे क्रमशः पतारसी सुरागरसी, सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन, मोबाईल सर्विलान्स, हाल फिलहाल जेल से छूटे अपराधियों, पुराने लुटेरांे के सत्यापन का टास्क दिया गया।

Advertisement

पुलिस टीमों द्वारा हल्द्वानी, मुखानी, काठगोदाम, वनभूलपुरा क्षेत्र के लगभग 650 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तो पुलिस को सीसीटीवी कैमरों मंे एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियां दिखायी दीं जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि घटनाओं को एक ही शातिर अपराधी द्वारा हुलिया बदल-बदल कर अंजाम दिया जा रहा है। इसके उपरान्त पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू की गयी। जिस क्रम में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 03/09/2021 को मुखबिर की सूचना पर कवि बिष्ट पुत्र कुन्दन सिह बिष्ट निवासी ग्राम काँसिल, थाना नया गांव, जिला मोहाली, चण्डीगढ़ को चोरी व लूट की घटनाओं की स्कूटी व माल सहित गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर कवि बिष्ट ने बताया कि मैं पहले हल्द्वानी में रहता था। वर्ष 2016 से हम लोग सपरिवार चंडीगढ़, मोहाली में शिप्ट हो गये। नशे की लत होने के कारण मैने चंड़ीगढ़/हरियाणा में चोरी व लूट की घटनाएं की हैं। मैं 30/08/2021 को हल्द्वानी आया था। शाम को डीके पार्क से मैंने स्कूटी चोरी की और उससे एसडीएम कोर्ट के सामने एक महिला से पर्स लूटा और फिर पीलीकोठी के पास से भी एक महिला से पर्स लूटा। फिर मैंने 31/08/2021 को रामपुर रोड, आईटीआई से एक और स्कूटी चुराई और उसी रात को रेलवे स्टेशन, काठगोदाम से एक और स्कूटी चुराई। इस स्कूटी से मैंने जज फार्म के पास एक महिला से पर्स लूटा और उसी दिन गैस गोदाम के पास एक बुजुर्ग महिला के हाथ से पर्स लूटा।1/09/2021 फिर मैंने उसी स्कूटी से सीएमटी कालोनी, डहरिया से एक बुजुर्ग व्यक्ति से पर्स लूटा जिसमें मुझे 50 हजार रुपये मिले।

पुलिस ने अभियुक्त के पास से 3 स्कूटी, एसडीएम कोर्ट के सामने से लूटे हुए 8000 रुपये व पर्स, टीपीनगर, डहरिया से लूटे हुए 37 हजार रुपये व पासबुक, पीलीकोठी से लूटे गये 1000 रुपये, पर्स व आधार कार्ड की छायाप्रति, जजफार्म से लूटे गये 500 रुपये व पहचान पत्र 8- गैस गोदाम से लूटे गये 500 रुपये, आधार कार्ड व पहचान पत्र बरामद किये हैं। उक्त युवक के खिलाफ विभिन्न थानों में 19 मुकदमें दर्ज हैं।

एसएसपी नैनीताल द्वारा टीम के सदस्यों को उनके उत्साहवर्धन हेतु 2500/- रुपये नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की गयी है।
पुलिस टीम में एसआई देवेन्द्र सिंह बिष्ट, मनोज यादव, रविन्द्र राणा, दिनेश जोशी, इन्द्रजीत सिंह, निर्मल लटवाल, धरम सिंह, त्रिभुवन जोशी, कीर्ति राय, कां. संजय कुमार, परवेज अली, हितेन्द्र वर्मा, इसरार नबी, बंशीधर जोशी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here