पुलिस ने किया लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

0
246

रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : 19 मार्च 2021 को सुभाष नगर बैरियर के पास, वर्मा कॉलोनी के कच्चे रास्ते पर हल्दुचैड़ जग्गी के प्रकाश चंद्र जोशी के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए लालकुआं पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई बाइक, एटीएम तथा आधार कार्ड बरामद कर लिया है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि 19 मार्च 2021 की रात्रि लगभग 10ः15 बजे हल्दुचैड़ जग्गी निवासी प्रकाश चंद्र जोशी को अज्ञात बदमाश उनकी बाइक, एटीएम, पैन कार्ड तथा नगदी लूटकर फरार हो गए थे। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की जांच टीम ने लालकुआं से किच्छा तक 160 सीसी टीवी कैमरों की ुुटेजखंगाले, जिससे आरोपियों की पहचान करते हुए किच्छा के बरा के पास से तीनों लुटेरों को आकाशदीप, गुरविंदर सिंह और रोहित कुमार को गिरफ्तार कर तीनों के खिलाफ धारा 392/3232 395/34/ 412 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। तीनों आरोपी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं और इनकी उम्र 20-25 वर्ष के बीच है।

लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई अजेन्द्र प्रसाद, मनोज कुमार, इन्द्रजीत सिंह, कां. तरुण मेहता, सुरेन्द्र सिंह, गंगा सिंह, आनन्द पुरी तथा एसओजी की टीम के दीपक अरोरा, जितेन्द्र कुमार, गिरीश भट्ट, किशन सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here