रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम तथा काठगोदाम पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक स्पा सेंटर में छापेमारी की। पुलिस ने सेंटर के दस्तावेजों की जांच की जिसमें ढेर सारी अनियमितताएं मिली हैं। महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने स्पा में मौजूद महिलाओं से गहराई से पूछताछ की। बताया गया कि उपस्थित महिलाओं में से केवल तीन महिलाओं का सत्यापन है, जबकि वहां मौजूद 11-12 महिलाएं बाहर से यहां आई हैं।
वहीं, स्पा में मौजूद एक युवती ने महिला कांस्टेबल से अभद्रता करते हुए उनकी नेम प्लेट तोड़ दी। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामान भी मिला है। स्थानीय लोगों ने लंबे समय से संदिग्ध कार्यवाही होने का आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंनेे लंबे समय से पुलिस को भी इसकी जाानकारी दे रखी है।
पुलिस ने बताया की नियमों के उल्लंघन में आरोपी स्पा 52(2) पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही की गई है।