गंगनहर पुलिस ने पकड़े ई-रिक्शा बैटरी चोर, बैटरी बरामद

1
346

अब्दुल सत्तार
रुड़की (महानाद) : एसएसपी व एसपी ग्रामीण के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रुड़की के कुशल पर्यवेक्षण में थाना गंगनहर पुलिस बैटरी चोरी के मामले में अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत आरोपियों की तलाश जुट गई थी। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बैटरी चोर उनको बेचने की फिराक में हंै। सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ई-रिक्शा की दो बैटरी बरामद कर लीं।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम आकाश उर्फ टमाटर पुत्र चंदू निवासी काशीपुरी, थाना गंगनहर, इनाम उर्फ पच्चीस पुत्र मुस्तफा, जैकी उर्फ टोला पुत्र महिपाल, शोएब सोहेल उर्फ लुक्का पुत्र शहजाद तीनों निवासी ग्राम रामपुर जिला हरिद्वार बताया चारों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

पुलिस टीम में एसआई धर्मेंद्र राठी, कांस्टेबल संदीप कुमार, रणवीर सिंह आदि शामिल रहे।

1 COMMENT

  1. loc79 là cổng game bài uy tín số 1 hiện nay. loc79 cung cấp đa dạng thể loại trò chơi với giao diện đẹp mắt. Tham gia ngay loc79 tại để có cơ hội nhận nhiều phần quà hấp dẫn.
    http://loc79.net/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here