गजब : पिकअप से घसीटकर युवक की जान लेने वाले मुख्य आरोपी के आलीशान घर पर पुलिस ने चलवाया बुलडोजर

0
287

नीमच (महानाद) : मध्य प्रदेश के नीमच में एक आदिवासी युवक की पिटाई करने के बाद उसे पिकअप के पीछे रस्सी से बांधकर घसीटकर मारने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरु कर दी है। इस हत्याकांड के 8 में से 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी महेंद्र गुर्जर तथा अन्य आरोपी अमरचंद के मकान को बुलडोजर चलवा कर गिरा दिया है।

बता दें कि नीमच में एक भील आदिवासी कन्हैयालाल (45 साल) को कुछ लोगों ने चोरी के शक में अपकड़ लिया। पहले उसकी बेरहमी से पिटाई ककी और फिर पिकअप वाहन से बांधकर दूर तक घसीटा। जिससे घायल हुए कन्हैयालाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। जिसके बाद राज्य की शिवराज सरकार हरकत में आई और पुलिस ने 8 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था इस घटना के मुख्य आरोपी महेंद्र गुर्जर के आलीशान मकान को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया। वहीं सरकार ने पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का एलान भी किया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here