सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पीरुमदारा चौकी पुलिस ने जंगलों में काबिंग के दौरान अवैध कच्ची शराब की भट्टियों सहित 500 लीटर लाहन नष्ट कर दिया।
बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देशन में जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कोतवाल अबुल कलाम के दिशा निर्देशन में अवैध कच्ची शराब की निर्माण/तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चौकी प्रभारी पीरुमदारा एसआई भगवान सिंह महर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा पीरुमदारा क्षेत्र अंतर्गत जंगलों में काबिंग के दौरान ग्राम अर्जुननाला के जंगलों में संचालित अवैध कच्ची शराब भट्टियों सहित मौके से लगभग 500 लीटर लाहन भी नष्ट किया गया।
पुलिस के आने की सूचना पाकर शराब तस्कर मौके से फरार हो गये। मामले में कोतवाली रामनगर में अज्ञात अभियुक्त गणों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।