spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

उत्तराखंड पर्वतीय अंचल के 20 निर्धन चयनित स्नातकों को निःशुल्क प्राप्त होगा प्रशिक्षण व आवास सुविधा

सीएम पपनैं
नई दिल्ली (महानाद) : उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली के अध्यक्ष बीएन शर्मा (पूर्व भविष्य निधि आयुक्त) के सानिध्य में विगत अनेक वर्षाे से उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल में निर्धनों व जरूरतमंद लोगों की विभिन्न माध्यमों से मदद की जाती रही है। कोरोना विषाणु संक्रमण की त्रासदी में महावीर इंटरनेशनल की वीरा डिविजन के मुख्य वित्त प्रभारी के पद पर पदस्थ रह कर हजारों पीड़ित व जरूरतमंद लोगों की विभिन्न प्रकार से मदद की जाती रही है। समय-समय पर दक्ष डाक्टरों की टीमों द्वारा मेडिकल कैंप लगा कर निःशुल्क दवाइयां, चश्मे इत्यादि का वितरण किया जाता रहा है।

माह जनवरी, 2022 से 4 से 6 माह तक उत्तराखंड पर्वतीय अंचल के निर्धन और जरूरतमंद परिवारों के स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण प्रतिभावान छात्र, जो केंद्र सरकार की सेवाओं से जुड़े बैंक, रेलवे, टैक्स सहायक व एसएससी की समूह ‘ग’ परीक्षा की तैयारी कर बेहतर भविष्य की तलाश कर रहे हैं, ऐसे अभ्यार्थियों के लिए, उक्त सेवा समिति मौका शिक्षण फाउंडेशन के सहयोग से एक समय में बीस अव्वल चयनित स्नातकों को लूटाबगड़ रामनगर (उत्तराखंड) में निःशुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ खाने व आवास की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की योजना बनाई गई है।

इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए बनाये गए नियमों के मुताबिक अभ्यार्थी 55 फीसद अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो। संस्था द्वारा प्रथम चरण में किए गए स्क्रीनिंग टेस्ट में 1 से 20 तक अंक प्राप्त किए हों तथा इच्छित वर्ग में सामान्य ज्ञान परीक्षा पास की हो। अवगत कराया गया है कि चयनित अभ्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण, आवास व खाने की सुविधा दक्ष व अनुभवी शिक्षकों व सेवानिवृत्त अधिकारियों के सानिध्य व संरक्षण में प्रदान की जायेगी।

उक्त प्रशिक्षण योजना में रामनगर और उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए बीपीएल अथवा अंत्योदय योजना का लाभार्थी होना आवश्यक माना गया है। आयोजकों द्वारा अवगत कराया गया है कि मुफ्त राशन और आवास की सुविधा केवल उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल के सफल प्रतियोगियों को ही उपलब्ध कराई जाएगी। शेष मैदानी क्षेत्र के अभ्यर्थियों को स्वयं खर्च उठाना होगा।

इच्छुक अनुशासन का पालन करने वाले अभ्यार्थियों हेतु आयोजकों द्वारा गूगल फॉर्म https://bit.ly/MissionChhalaangApplicationUK ( link) जारी किया गया है। अवगत कराया गया है कि अभ्यार्थी सुविधानुसार रोहित रावत (रामनगर, जिला नैनीताल) मोबाइल नंबर 81930 26739 अथवा वीएन शर्मा (पूर्व भविष्य निधि आयुक्त) मोबाइल नंबर 9958880080 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

उत्तराखंड के नैनीडांडा ब्लॉक के गांव मजेड़ा व किनाथ तल्ला के मूल निवासी वर्तमान में सु-विख्यात समाजिक संस्था मानव सेवा समिति दिल्ली के अध्यक्ष वीएन शर्मा विगत अनेक वर्षाे से उत्तराखंड के पर्वतीय अंचल में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर करवाने के साथ-साथ कैंसर के उपचार के लिए कैंप कार्यालय खुलवाने के लिए भी प्रयासरत रहे हैं। इस दिशा में पहली सफलता के रूप में अखिल भारतीय अनुसंधान परिषद (एम्स) ऋषिकेश की आचार-विचार समिति द्वारा 18 वर्ष से 65 वर्ष की महिलाओं में स्तन कैंसर की जागरूकता और उससे बचने की जानकारी के विषय में क्षेत्र में सर्वेक्षण करने की अनुमति विगत माह नवम्बर 2021 मे प्रदान की गई है।

प्रथम चरण में इस कार्य की स्वीकृति हेतु नैनीडांडा, रिखणीखाल, जखरीखाल, बीरोंखाल इत्यादि क्षेत्रों को चुना गया है। उक्त महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में उत्तराखंड मानव सेवा समिति के अध्यक्ष बीएन शर्मा तथा एम्स ऋषिकेश के डॉ. दीपक सुंदरियाल के अथक प्रयासों को जनमानस द्वारा सराहा जा रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles