प्रकाश पाइप्स इंडस्ट्री ने प्रशासन को दान की पांच बीआई पेप मशीन

0
467

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : प्रकाश पाइप्स इंडस्ट्री ने आज लक्ष्मण दत्त भट्ट उप जिला चिकित्सालय में जिला प्रशासन को पांच बीआई पेप मशीन दान में दी। ये मशीनें इस कोविड काल में रोगियों के इलाज हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होंगी।

आज संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल, सीएमएस डॉ. पीके सिन्हा, कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह साहनी की मौजूदगी में प्रकाश पाइप्स के महाप्रबन्धक केपी सिंह, जनसम्पर्क अधिकारी राम मोहन सिंह ठाकुर व मैनेजर एचआर रणविजय सिंह ने फ्रांस में निर्मित उक्त बीआई पेप मशीनें सौंपी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here