रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : नैनीताल जिले की कमान संभालने के बाद एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने आज जहां कई इंस्पेक्टर और दरोगाओं के तबादले किए तो वहीं देर शाम होते होते दो पुलिस उपाधीक्षकों के भी तबादले कर दिये।
अब तक लाल कुआं के पुलिस क्षेत्राधिकारी रहे बलजीत सिंह भाकुनी को रामनगर का पुलिस क्षेत्राधिकारी बनाया गया है तो वहीं जिले में नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार शाह को लालकुआं का नया क्षेत्राधिकारी बनाया गया है। अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाने वाले प्रमोद कुमार शाह पूर्व में लालकुआं के कोतवाल रह चुके हैं।