प्राथमिकता से किया जायेगा जनता की समस्याओं का निस्तारण : एसडीएम अभय प्रताप

0
451

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर के नए एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने रविवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया।
बता दें कि आचार संहिता लगने से ठीक पहले शासन ने तत्कालीन एसडीएम आकांक्षा वर्मा का तबादला देहरादून कर दिया था और अभय प्रताप सिंह को काशीपुर का नया एसडीएम बनाया गया। नए एसडीएम शनिवार शाम काशीपुर पहुंचे और उन्होंने रविवार को चार्ज संभाल लिया।
कार्यभार संभालने के पश्चात एसडीएम अभय प्रताप ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव उनकी प्राथमिकता होगी। वह जन समस्याओं का तत्परता से निस्तारण करेंगे। जनता को कोरोना से बचाने के सभी आवश्यक उपाय किये जायेंगे। जनता को जागरूक किया जाएगा।
एसडीएम ने कहा कि अगर जनता को कोई भी समस्या हो तो वह आकर उनसे मिल सकती है। जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here