प्रतिवर्ष मनाया जायेेगा श्रीराम मन्दिर निर्माण दिवस का वार्षिकोत्सव : केके अग्रवाल

0
535

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रविवार को पुराना आवास विकास स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क में श्रीराम मन्दिर निर्माण संघर्ष समिति काशीपुर की बैठक में 5 अगस्त 2021 बृहस्पतिवार को, समिति द्वारा श्री अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के भव्य मन्दिर निर्माण के शुभारम्भ 5-8-2020 के उपलक्ष्य में मनाये गये प्रथम वार्षिकोत्सव के विषय में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपस्थित सभी रामभक्तों ने पूरे आयोजन की पूर्ण सफलता पर संतोष व्यक्त किया और शोभा यात्रा के दौरान मार्ग में कई स्थानों पर की गई पुष्प वर्षा तथा ठंडे पेय पदार्थों द्वारा रामभक्तों का स्वागत किये जाने के प्रति उन सभी सज्जनों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने स्वयं प्रेरणा से, शोभायात्रा का स्वागत किया।

आयोजन की सफलता से गदगद सभी रामभक्तों ने संकल्प लिया कि भविष्य में प्रतिवर्ष 5 अगस्त को पूर्ण हर्षाेल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा। बैठक में उन सभी रामभक्तों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया जिन्होंने वार्षिकोत्सव में किसी भी प्रकार का सहयोग किया है। बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद राय (सेवानिवृत एसडीओ टेलीफोन) तथा संचालन डॉ. महेश अग्निहोत्री ने किया।

बैठक में अशोक धीमान, अश्वनी शर्मा, एडवोकेट धर्मेन्द्र तुली, सनत पैगिया, विपिन कुमार अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, केवल कृष्ण छाबड़ा, क्षितिज अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, चौ. खिलेन्द्र सिंह व अशोक चिकारा आदि ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये।

बैठक की समाप्ति पर सभी कृष्ण भक्तों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाईयां व शुभकामनायें दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here