प्रयास मानव विकास सोसायटी ने पितरों की याद में किया वृक्षारोपण

0
199

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : 16 दिनों तक चलने वाले पितृ पक्ष/श्राद्ध पक्ष 10 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। इन दिनों लोग श्राद्ध कर पितरों की मुक्ति के साथ-साथ उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हैं। तो वहीं प्रयास मानव विकास सोसायटी ने उत्तराखंड रजिस्टर्ड बाजपुर में विशेष अभियान चलाकर श्राद्ध पक्ष में अपने पितरों की याद में वृक्षारोपण किया। इस दौरान सोसायटी ने पीपल, हरसिंगार, जामुन तथा नीम आदि के पेड़ सौंपने के साथ ही लोगों को जागरूक किया और वृक्षों के महत्व को बताया।

बता दें कि प्रयास मानव विकास सोसायटी ने श्राद्ध पक्ष में अपने पितरों की याद में पौधा लगाने का संकल्प लिया था। जिसके बाद द्रोणा सागर स्थल एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय और सभी सदस्यों ने अपने घर में 1 पौधा लगाया और नीम, पीपल, जामुन, हरसिंगार आदि पौधों का वृक्षारोपण किया। यह अभियान उधम सिंह नगर जिले में श्राद्ध पक्ष में जारी रहेगा।

इस मौके पर अध्यक्ष वंदना चौधरी, कोषाध्यक्ष अकाश राजपूत, सचिव नीरज खुराना, अंजलि तिवारी उपाध्यक्ष, एडवोकेट श्वेता सिंह, उपसचिव उज्जवल एडवोकेट, धर्मेंद्र कुमार, कानूनी सलाहकार एडवोकेट राम शर्मा, प्रीति शर्मा, समाजसेवी डॉक्टर राहुल मंसूरी, नूर मौहम्मद, नाजिश आदि मौजूद रहे।