प्रीत ग्रोवर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रोबिन हंस को दी आईटी सेल विधानसभा का अध्यक्ष बनने पर बधाई

0
154

प्रदीप फुटेला
गदरपुर (महानाद) : उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव प्रीत ग्रोवर के नेतृत्व में कांग्रेस आईटी सेल के नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्ष रोबिन हंस को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर बधाई दी गयी।
इस मौके पर प्रीत ग्रोवर ने कहा कि रोबिन हंस और उनका पूरा परिवार कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा हुआ है। हंस जैसे कार्यकर्ता को सम्मान देकर कांग्रेस पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं के मान को बढ़ाया है। रोबिन हंस ने कहा कि जिस उम्मीद से कांग्रेस पार्टी ने मुझे जिम्मेदारी दी है मैं कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचने का काम करूंगा।
इस मौके पर सुभाष बेहड़, विशाल मक्कड़, राजीव ग्रोवर, अंकुर चावला, लविश ग्रोवर, साहिल गुम्बर, मनु चैधरी, बनवारी लाल, शिवम बेहड़, मंगत बत्रा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here