प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

0
359

अफजलगढ़ (महानाद) : अवैध संबंधों के चलते एक पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। स्वाट टीम और पुलिस ने महिला सहित चार आरोपियों को हत्या में प्रयुक्त डंडा, मोबाइल, एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है।

मामले का खुलासा करते हुए बिजनौर के एसपी डाॅ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि विगत 14 जनवरी को वीरपाल सिंह का शव अफजलगढ़ क्षेत्र ग्राम हरपुर के जंगल मे मिला था। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता को लेते हुए हत्या के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया। पुलिस ने मृतक की पत्नी सुनीता से पूछताछ की तो पता चला कि वीरपाल के भतीजे सोमपाल से सुनीता के नाजायज संबंध हैं। सुनीता ने सोमपाल व उसके दो साथियों के साथ मिलकर वीरपाल की हत्या की थी।

पुलिस व स्वाट टीम ने सोमपाल व उसके दोस्तों लवकुश व अनस को ग्राम मौहम्मदपुर राजोरी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों से एक डंडा, मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here