छुड़ाना चाह रही थी पीछा, प्रेमी ने दोस्तों संग मिलकर काट दिया गला

0
187

सत्तार अली

रुड़की (महानाद) : गंगनहर कोतवाली पुलिस ने कृष्णानगर में युवती की हत्या करने वाले तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया कटर और बाइक बरामद कर जेल भेज दिया।

गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि शनिवार की दोपहर कृष्णा नगर की गली नंबर 20 में निधि नाम की युवती का उस समय गला रेतकर हत्या कर दी गई थी जब वह घर मे अकेली थी। मौके पर मौजूद लोगों ने एक आरोपी हैदर अली पुत्र सदाकत निवासी सफ़रपुर, रूड़की को मौके पर ही पकड़ लिया था तथाअन्य दो आरोपी फरार थे। पुलिस ने अन्य दोनो आरोपियों आरिस और शारिक को भी गिरफ्तार किया है।

एसपी डोभाल ने बताया कि तीनों आरोपी हैदर अली की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और निधि के घर का गेट खटखटाया जब निधि गेट पर आई तो तीनों आरोपियों ने उसे पकड़कर कागज कटर से उसका गला रेत दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दो आरोपी मौके से फरार हो गए जबकि एक को क्षेत्र के लोगों ने पकड़ लिया। बताया गया है कि एक युवक का पिछले तीन साल से निधि से प्रेम प्रसंग था लेकिन निधि उससे पीछा छुड़ाना चाह रही थी और इस बात से गुस्साए युवक ने दोस्तो के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

24 घंटे में घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी हरिद्वार द्वारा ढाई हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here