प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पिथौरागढ़ दौरा प्रस्तावित, तैयारियां शुरू…

0
138

उत्तराखंड में पीएम मोदी आने वाले है। बताया जा रहा है कि आगामी 11 और 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ दौरे पर आ सकते है। इसको लेकर उच्च हिमालय में तैयारियां तेज हो चुकी हैं। पीएम के दौरे को देखते हुए प्रशासन द्वारा आठ अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक उच्च हिमालय में जाने वाले पर्यटकों को इनर लाइन परमिट जारी नहीं करने का भी निर्णय लिया जा रहा है। पीएम मोदी का ये दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर 11 अक्टूबर को आएंगे। दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री आदि कैलाश दर्शन के साथ ही ओल्ड लिपुलेख में साइट सीन स्थल का उद्घाटन कर सनातन और देश की सुरक्षा का भी संदेश देंगे। इस साइट सीन स्थल पर पहुंचकर यात्री सीधे कैलास मानसरोवर के दर्शन कर सकेंगे। प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को धारचूला अनुमंडल में व्यास घाटी के गुंजी हेलीपैड पर आएंगे और वहां से 36 किलोमीटर दूर जोलिंगकोंग में शिव मंदिर में पूजा करेंगे। पीएम अपने भ्रमण के दौरान 12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ नगर के एसएस वल्दिया स्टेडियम में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।

बताया जा रहा है कि वहीं, कोविड के बाद से ही चीन अधिकृत तिब्बत तक होने वाली कैलास मानसरोवर यात्रा भी स्थगित है। ऐसे में प्रधानमंत्री एक साथ धारचूला में धर्म ध्वजा के साथ ही सुरक्षा को पुख्ता करने वाला अजेय पताका भी फहराएंगे। ये यात्रा महत्वपूर्ण होने वाली है। प्रधानमंत्री के मंदिर और आदि कैलाश व्यू प्वाइंट में करीब एक घंटा रहने की संभावना है। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को प्रधानमंत्री के दौरे से संबंधित सभी कामों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here