काशीपुर : काशीपुर के तालाबों को मुक्त कराने की तैयारी, तोड़े जायेंगे मकान, 110 को नोटिस

0
2266

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर देशभर में तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कर पुनर्जीवित करने की कवायद शुरु हो चुकी है। काशीपुर में भी तालाबों पर अतिक्रमण करने वाले 110 लोगों को नोटिस जारी कर लोगों से अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने की अपील की गई है। अगर लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि काशीपुर क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में लोगों ने तालाबों पर अवैध कब्जा किया हुआ है। तालाबों को पज्ञटकर कहीं पक्के मकान बना लिये गये हैं तो कहीं उन पर खेती की जा रही है। अब कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने इन तालाबों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने की कवायद शुरु कर दी है। प्रशासन ने ऐसे 110 अतिक्रमण चिन्हित कर अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर उनसे अपना अतिक्रमण खुद ही हटाने के लिए कहा गया है।

शनिवार को उपजिलाधिकारी अभय प्रताप के निर्देश पर गिरीताल सरोवर की नाप तौल कर अवैध कब्जों की जांच की गई। उपजिलाधिकारी ने बताया कि द्रोणसागर की तरह गिरीताल सरोवर को भी सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा।

अभय प्रताप सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी तालाबों को उनके मूल स्वरूप में लौटाया जाना है। काशीपुर क्षेत्र के 100 लोगों को नोटिस दिया गया है। अगर किसी ने तालाब पर कब्जा कर पक्का घर भी बना लिया है तो उसे ढहाया जाएगा।