प्रधानमंत्री मोदी ने 195 की पहली लिस्ट में काटे 34 मौजूदा सांसदों के टिकट

0
763

Modi cut 34 sitting MP Ticket महानाद डेस्क : भाजपा ने कल शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपने 195 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पहली लिस्ट में मौजूदा 34 सांसदों का टिकट काट दिया है।

दिल्ली के चांदनी चौक से दो बार के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, पश्चिमी दिल्ली सीट से दो बार के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, नई दिल्ली लोकसभा सीट से मंत्री मीनाक्षी लेखी तथा दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी का टिकट काट दिया है।

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से विवेक नारायण शेजवलकर, गुना से कृष्णपाल सिंह यादव, सागर से राजबहादुर सिंह, विदिशा से रमाकांत भार्गव, भोपाल से साध्वी प्रज्ञा सिंह, रतलाम (सुरक्षित) सीट से गुमान सिंह डामोर को टिकट नहीं दिया गया है।

राजस्थान के 5 मौजूदा सांसदों रंजीता कोली, राहुल कस्वां, देवजी पटेल, अर्जुन लाल मीणा तथा कनकमल कटारा के टिकट काट दिए गए हैं।

असम के सिलचर से मौजूदा सांसद राजदीप रॉय, स्वायत्त जिला (सुरक्षित) सीट से मौजूदा सांसद होरेन सिंग बे, गुवाहाटी से रानी ओझा, तेजपुर से पल्लब लोचन दास तथा डिब्रूगढ़ से रामेश्वर तेली का टिकट काटा गया है।

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा (सुरक्षित) से मौजूदा सांसद गुहाराम अजगल्ले तथा रायपुर से सुनील कुमार सोनी, महासमुंद सीट से चुन्नी लाल साहू तथा कांकेर सीट से मोहन मंडावी का टिकट काट दिया है।

गुजरात के राजकोट से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मोहन कुंडारिया, पोरबंदर से रमेश धादुक, अहमदाबाद पश्चिम से किरीट सोलंकी, बनासकांठा से परबत पटेल तथा पंचमहाल से रतनसिंह राठौड़ का टिकट काटा गया है।

झारखंड में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा तथा लोहरदगा (एसटी) सीट पर तीन बार के सांसद सुदर्शन भगत का टिकट काटा गया है।

त्रिपुरा के त्रिपुरा पश्चिम सीट से प्रतिमा भौमिक, पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वारा (सुरक्षित) सीट से जॉन बारला का टिकट काटा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here