वाराणसी पहुंचे प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी, आधी रात को किया शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण

2
92

वाराणसी (महानाद) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी को करोड़ों रुपए की सौगात देने के लिए वाराणसी पहुंच चुके हैं। बनारस पहुंचते ही मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को साथ लेकर आधी रात को ही शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण करने निकल पड़े।

आपको बता दें कि इस मार्ग का हाल ही में उद्घाटन किया गया था। इस सड़क ने शहर के दक्षिणी हिस्से के आसपास रहने वाले लगभग 5 लाख लोगों की मदद की है, जो वाराणसी हवाई अड्डे, लखनऊ, आज़मगढ़ और गाजीपुर की ओर जाना चाहते हैं। आधी रात को जब मोदी और योगी वहां पहुंचे तो लोगों को इसकी खबर लगते ही बच्चे, महिलाअयें और पुरुष अपनी-अपनी छतों पर आ गये जिस पर प्रधानमंत्री ने उनका हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

Advertisement

आपको बता दें कि 360 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह सड़क बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से वाराणसी हवाईअड्डे के बीच के यात्रा के समय को 75 मिनट से घटाकर 45 मिनट कर देती है। वहीं, लहरतारा और कचहरी के बीच के यात्रा के समय को भी 30 मिनट से घटाकर 15 मिनट कर देती है।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि मोदी आधी रात को निरीक्षण करने निकले हों। 2021 में, लंबी और बिजी शेड्यूल वाली अमेरिकी यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी रात्रि के लगभग 8ः45 बजे नए संसद भवन के निर्माण स्थल का औचक दौरा करने पहुंच गये थे। तब उन्होंने संसद भवन के काम का प्रत्यक्ष निरीक्षण करने के लिए वहां लगभग एक घंटा बिताया था।

वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार आज, शुक्रवार को प्रधानमंत्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री पांच-पांच प्रमुख प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे।

इसके बाद मोदी गोवर्धन रविदास मंदिर जायेंगे जहां वे रविदास जी की भव्य मूर्ति का लोकार्पण करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके पश्चात वे करखियाव अमूल प्लांट परिसर में 14 हजार करोड़ से अधिक की 36 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here