नई दिल्ली (महानाद) : केंद्र सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगाने के रेट तय कर दिए हैं। जहां सरकारी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी वही प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन के लिए 250 रुपये चार्ज किए जाएंगे।
बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन लगाने का दूसरा चरण शुरू हो रहा है जिसमें सरकारी अस्पतालों में 60 साल से ऊपर के व्यक्ति को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही हैं।वही 45 वर्ष से ऊपर के वे व्यक्ति जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें भी कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। वहीं अन्य लोग 250 रुपये देकर प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा सकते हैं