काशीपुर : प्रिया मॉल के पास ट्रेन की चपेट में आने से बाजार के दुकानदार की मौत

0
609

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : प्रिया मॉल के पीछे रेलवे लाइन पर शनिवार दोपहर करीब 2.30 बजे रेल की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

आरपीएफ के इंस्पेक्टर रणदीप कुमार ने बताया कि प्रिया मॉल के पीछे रेलवे लाइन पर अचानक एक व्यक्ति रामनगर-मुरादाबाद स्पेशल-05368 गाड़ी की चपेट में आ गया। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

रणदीप कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान प्रभू विहार, पॉलिटेक्निक, काशीपुर निवासी अतुल सेट्ठी (60 वर्ष) पुत्र किशनलाल सेट्ठी के रूप में हुई है। मृतक के दो बच्चे हैं। उनकी बाजार में कॉस्टमेटिक की दुकान है। उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक मृतक करीब 10- 12 साल से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here