प्रिया माॅल के सामने खड़ी बाइक को ले उड़ा चोर

0
200

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : प्रिया माॅल के पास से अज्ञात चोर ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया। मामले में पुलिस ने घटना के लगभग सप्ताह भर बाद अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।

करिया नगला, बुढानपुर, जनपद मुरादाबाद निवासी अशोक कुमार पुत्र सुखदास सिंह ने पुलिस को तहरीर बताया कि बीते 7 फरवरी की शाम लगभग 7ः15 बजे वह आवश्यक कार्यवश बाजपुर रोड स्थित प्रिया माॅल की ओर आया था। इस दौरान उसकी एसएफ डीलक्स मोटरसाइकिल संख्या यूपी 21 एएस/3388 अज्ञात चोरों द्वारा उड़ा दी गई।

बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here