ड्रामेबाजी बंद कर इस्तीफा दें भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा : संदीप सहगल

0
77

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा अपनी ही सरकार के खिलाफ की गई टिप्पणी को महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने महज ड्रामेबाजी बताते हुए कहा कि यदि वाकई विधायक चीमा अपनी सरकार से संतुष्ट नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

प्रेस को जारी अपने बयान में कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि शनिवार को भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा है कि राज्य सरकार विभिन्न मुद्दों पर न उनकी बात सुनती है और न ही जनता की। इससे साफ जाहिर होता है कि राज्य सरकार को काशीपुर की जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। संदीप सहगल ने कहा कि जो सरकार जन समस्याओं के प्रति बेपरवाह हो, उसके जनप्रतिनिधि को सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं बनता। बेहतर होगा कि चीमा त्याग-पत्र देकर सरकार को आईना दिखाएं। अन्यथा बेवजह का ड्रामा कर जनता को बरगलाने की कोशिश न करें।

Advertisement

उन्होंने कहा कि चीमा पहले भी कई बार ऐसा ड्रामा कर जनता को भ्रमित कर चुके हैं, लेकिन अब जनता उनकी राजनीतिक चालबाजी को समझ चुकी है और उनकी बातों में आने वाली नहीं है। जनता विधायक चीमा से ऊब चुकी है और चाहती है कि वे विधायकी से त्याग-पत्र दे दें। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज विधायक चीमा किसानों की समस्याएं बताकर अपनी सरकार पर सुनवाई न करने का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन क्या वे जनता को यह बताएंगे कि जिन किसानों ने उन्हें वोट देकर अपना विधायक चुना, वे कब और कितनी बार किसानों के पक्ष में खड़े हुए। देश में चल रहे किसान आंदोलन को भी विधायक ने समर्थन नहीं दिया। यहां तक कि काशीपुर में उनका घोर विरोध हुआ।

विकास के मुद्दे पर विधायक को घेरते हुए संदीप सहगल ने कहा कि अपने 4 बार के विधायकी कार्यकाल में चीमा ने काशीपुर का बेड़ा गर्क करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि आरओबी निर्माण के चलते जनता पूरी तरह त्रस्त है। सड़कों की हालत अत्यंत दयनीय है और विधायक विकास का राग अलापते रहते हैं। संदीप सहगल ने दोहराया कि काशीपुर का विकास कांग्रेस शासन में हुआ था और उत्तराखंड में अगले वर्ष बनने वाली सरकार भी कांग्रेस की होगी और एक बार फिर कांग्रेस ही उत्तराखंड व काशीपुर का विकास करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here