शानो शौकत से निकाला गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस

0
446

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मौहम्मद साहब की यौमे पैदाइश के मुबारक मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूसनगर क्षेत्र में बड़ी ही शानो शौकत से निकाला गया। जुलूस में तमाम मजहबी झांकियां शामिल रही। जुलूस में जगह-जगह छबील तकसीम कर जुलूस का स्वागत किया गया।

आपको बता दें कि दशकों से जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस का अहमाम किया जाता रहा है। जिसको लेकर नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी जुलूस में शामिल होते हैं। जुलूस की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स भी पूरी तरह तैनात रहती है।

आज शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन की कयादत में सुबह करीब 9 बजे मौहल्ला अल्ली खां से जुलूसे मौहम्मदी शुरू हुआ। उधर, विजयनगर नई बस्ती से भी जुलूसे मौहम्मदी का आगाज किया गया। दोनों जुलूस एमपी चौक पर मिलकर मेन बाजार, किला होते हुए अल्ली खां स्थित कर्बला मैदान पहुंचे। जुलूस में दीनी झांकियां और तिरंगे झंडे लगे वाहन शामिल रहे। जुलूस में नात ख्वानि पढ़ते हुए लोग आगे बढ़ रहे थे और एक दूसरे को मुबारकबाद दे रहे थे। इस बीच मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ की गई।

शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन कादरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जुलूस-ए-मौहम्मदी शानो शौकत से निकाला गया। लोग बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल हुए। मुफ्ती मुनाजिर हुसैन ने कहा कि आज हमारे नबी मौहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश का दिन है और हम सब एक दूसरे को आज के दिन मुबारकबाद दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारे नबी सारे जहां के लिए, हर एक मजहब के लिए रहमत बनकर आए हैं। जगह-जगह विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने खानपान के स्टॉल लगाकर जुलूस का इस्तकबाल किया और शामिल लोगों को हलवा, कोल्ड ड्रिंक, फलो आदि का वितरण किया। साथ ही व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here