वादा हुआ पूरा : मेयर दीपक बाली ने की मां बाल सुंदरी डोला मार्ग के निर्माण की शुरुआत

0
362

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मेयर दीपक बाली ने आज जनता से किया गया अपना एक और वादा पूरा कर दिया। समस्त धर्मप्रेमी जनता और पंडा परिवार की बहुप्रतीक्षित मांग करने पर भी जो सड़क 40-50 वर्षों से भी नहीं बन पाई थी और मां बाल सुंदरी का डोला हर वर्ष टूटी हुई सड़क से होकर जाता था, मेयर दीपक बाली ने आज उस सड़क के निर्माण की शुरुआत नारियल फोड़कर और मां बाल सुंदरी मैया का जयकारा लगाकर कर दी।

आपको बता दें कि मां बाल सुंदरी का डोला हर वर्ष द्रोणा सागर के पीछे से जिस सड़क से होकर चैती मेले में पहुंचता है वह सड़क भयंकर जर्जर हालत में है और उसे बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। मेयर दीपक बाली ने जिन संकल्पों के साथ चुनाव लड़ा और जनता के आशीर्वाद से मेयर बनते ही अब वह उन सब संकल्पों को पूरा करते नजर आ रहे हैं।

दीपक बाली ने बताया कि चैती मेला आरंभ होने से पूर्व उक्त सड़क को बनाने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा और जब मां का डोला आयेगा तब तक सड़क का स्वरूप बदल चुका होगा। इस अवसर पर पंडा विकास अग्निहोत्री और मनोज अग्निहोत्री ने पूजा कराई।

इस अवसर पर नगर आयुक्त विवेक राय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा, जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया, वरिष्ठ भाजपा नेत्री मुक्ता सिंह, शशांक सिंह चौधरी, समरपाल सिंह, जसवीर सिंह सैनी, नगर निगम कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा, पार्षद अनिल कुमार, सुभाष चंद्र त्यागी, सतविंदर सिंह, सतनाम सिंह, आवास विकास भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह, नगर निगम के जेई सलमान, क्रांति देवी, रविंद्र राणा, बनवारी, सरदार निशान सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here