गजब : पटवारी बन गये प्रोपर्टी डीलर, कमाने लगे कमीशन

0
484

शिमला (महानाद) : हिमाचल प्रदेश में कई पटवारी सरकारी नौकरी के साथ-साथ प्रोपर्टी डीलर बन गए हैं। ऐसा ही एक मामला मुख्यमंत्री कार्यालय के संज्ञान में लाया गया है। सीएम कार्यालय को मिली एक शिकायत के आधार पर राजस्व विभाग के अधिकारियों को शिकायत की छानबीन कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि प्रदेश के किस क्षेत्र में कौन सी जमीन बिकाऊ है इसका सबसे सही पता पटवारियों को रहता है। इसीलिए अब कुछ पटवारी प्रोपर्टी डीलिंग के धंधे में में लग गए हैं। जिससे उन्हें अच्छा खासा कमीशन प्राप्त हो रहा है।

Advertisement

मुख्यमंत्री कार्यालय को की गई शिकायत के अनुसार आरोप है कि कुछ पटवारी संपत्तियों का सौदा करने में जुटे हुए हैं। यही नहीं, धारा-118 की अनुमति में भी रुचि लेने लगे हैं, जिससे बाहर के लोगों को जमीन बेची जा सके। ऐसी तमाम शिकायतों के आने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय सख्त हो गया है और कार्यालय के एक अधिकारी ने राजस्व अधिकारियों को ऐसे मामलों की छानबीन करने को कहा है। पटवारियों को जमीन की रजिस्ट्री करने और अन्य कार्यों का भी ठीक से पता होता है। इसलिए भी जमीन खरीदने वाले लोग खुद कुछ पटवारियों से संपर्क करने लगे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला गंभीर पाया गया तो विजिलेंस जांच भी हो सकती है। इसमें आय से अधिक संपत्ति को लेकर भी तफ्तीश की जा सकती है।