प्रोपर्टी डीलर को ब्लैकमेल करने वाली युवती 2 साथियों सहित गिरफ्तार

0
331

रुड़की (महानाद) : नशीला पदार्थ पिलाकर प्रोपर्टी डीलर का अपने साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 1.50 लाख रुपये तथा मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

बता दें कि मुंडलाना क्षेत्र निवासी एक प्रोपर्टी डीलर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि एक युवती ने उसे फोन कर प्रोपर्टी खरीदने के लिए एक स्थान पर बुलाया। जहां युवती ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की और उसके साथियों ने गुप्त कैमरे से उसके वीडियो क्लिपिंग तैयार कर ली। और उसके बाद उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती अपने साथियों के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल करती रही। उसने बताया कि अपनी इज्जत बचाने की खातिर वह उक्त युवती को अब तक लाखों रुपये दे चुका था।

मामले के खुलासे के लिए सीओ पंकज गैरोला ने पुलिस की एक टीम का गठन किया। पुलिस जांच में पता चला कि एक गिरोह देवबंद क्षेत्र में इसी प्रकार की कई घटनाएं अंजाम दे चुका है और गिरोह के लोग अभी भी देवबंद में ही मौजूद हैं। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर विजेंद्र कुमार चौहान पुत्र महेंद्र सिंह निवासी हिम्मतनगर, थाना सदर बाजार, सहारनपुर, यशपाल पुत्र खिलाराम निवासी ग्राम रूपड़ी, थाना नागल, सहारनपुर तथा बृजेश उर्फ बबीता निवासी हिम्मतनगर, इंदिरा कॉलोनी, थाना सदर बाजार, सहारनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में इंस्पेक्टर मंगलौर अमर चंद शर्मा, एसएसआई रफत अली, एसआई मनोज कुमार, डिंपल जोशी, कांस्टेबल यूनुस बेग, अरविंद, अनीता आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here