प्रोपर्टी में फर्जीवाड़े का आरोप, प्लाॅट दिखाया कोई, रजिस्ट्री कराई किसी और प्लाॅट की

0
117

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने प्लाॅट बेचने वाले व्यक्ति पर प्लाॅट के सौदे मंे फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए एसएसपी को शिकायती पत्र देकर प्लाॅट विक्रेता और डीड राइटर पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

विजयनगर नई बस्ती निवासी रहीमुद्दीन ने एसएसपी को तहरीर देकर बताया कि उसने ग्राम बैलजूड़ी में 1260 वर्ग फिट का एक प्लाॅट 3.86 लाख रुपये में खरीदा। जिसकी उसने रजिस्ट्री भी करा ली और लोन के लिए बैंक में एप्लाई किया। जब बैंककर्मी प्लॉट का सर्वे करने आये तो प्लॉट विक्रेता ने बताया कि इन्हें दूसरा प्लॉट बेचा गया है। जबकि उसे यही प्लॉट दिखाकर सौदा किया गया था।

रहीमुद्दीन ने आरोप लगाया कि विक्रेता और डीड राइटर ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here