जिस्मफरोसी के धंधे का भंडाफोड़, 11 युवतियों और 2 युवक गिरफ्तार

0
1255

देहरादून (महानाद): बुधवार को पुलिस ने जिस्मफरोसी के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए 11 युवतियों और 2 युवकों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि डीआईजी/एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर द्वारा जनपद में अनैतिक व्यापार से संबंधित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी के नेतृत्व में एडीटीएफ देहरादून टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में अपने मुखबिर तन्त्रों के माध्यम से पतारसी-सुरागरसी की जा रही थी।

एसएसपी ने बताया कि कल शाम मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजपुर रोड, वर्ड ट्रेंड टावर पर स्थित स्पा सेन्टरों पर संचालकों द्वारा स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है। इस पर टीम द्वारा तत्काल थाना डालनवाला पुलिस व ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित एनजीओ एंपावरिंग प्यूपिल, जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यों को साथ लेकर दिनांक 04/01/2023 की शाम को राजपुर रोड पर स्थित ‘स्पा कैसल’ पर आकस्मिक दबिश दी तो स्पा के नाम पर स्पा सेन्टर के अंदर अनैतिक देह व्यापार करते पुरुष व महिलाएं पकड़ी गई तथा कई आपत्तिजनक स्थिति में एवं आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। स्पा की 02 महिला संचालकों सहित कुल 11 महिलाओं और 02 पुरुष ग्राहकों सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया। विस्तृत पूछताछ में अपराध में संलिप्त स्पा सेंटर के संचालक द्वारा स्पा की आड़ में पहाड़ी व बाहरी राज्यों की महिलाओं के साथ मिलकर अनैतिक देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था।

पर्यवेक्षण अधिकारी – सीओ अनिल जोशी, सहयोग – एसएचओ डालनवाला एनके भट्ट

पुलिस टीम में –
एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट
1- एसआई मनमोहन सिंह नेगी, प्रभारी एडीटीएफ देहरादून
2- एसआई अनीता नेगी, कां. सहदेव त्यागी, धर्मेंद्र, रैना रावत, देवेंद्र सिंह , रचना,

थाना डालनवाला से एसआई हर्ष अरोड़ा, हेड कां. नरेश

एनजीओ से ज्ञानेंद्र कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंपावरिंग प्यूपिल, समीना सिद्धकी, सदस्य जिला विधिक प्राधिकरण शामिल थे।