आवास विकास मोड़ पर होटल में करा रहे थे जिस्म फरोशी का धंधा, पड़ गया छापा

0
1454

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कल दिनाक 25.06.2024 को एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रुद्रपुर की प्रभारी जीतो कांबोज ने मुखबिर की सूचना पर आवास विकास मोड़ पर स्थित इण्डियन होटल में छापा मारा, जिसमें होटल संचालकों द्वारा जिस्म फरोशी का धंधा कराया जा रहा था। मौके पर एक युवक व युवती आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये। इनके कब्जे से मोबाइल, 4550 रुपये व अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी की फर्द्ध बरामदगी के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण –
1- संजीव कुमार (48 वर्ष) पुत्र शम्मी लाल निवासी महेशपुरा, काशीपुर।
2-इन्द्र सिंह बोरा (36 वर्ष) पुत्र कल्से सिंह निवासी गाम गैबुआ, कालाढूगी, जिला नैनीताल।
3- नया गांव, ठाकुरद्वारा निवासी 55 वर्षीय महिला।
4- शादाब (32 वर्ष) पुत्र हामिद अली निवासी जसपुर।

पुलिस टीम में चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन मनोज जोशी, कां. दिनेश त्यागी तथा एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रुद्रपुर की टीम शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here