पटेलनगर में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, महिला आयोग की टीम ने किया भंडाफोड़

0
1557

देहरादून (महानाद) : राज्य महिला आयोग की टीम ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल एवं पुलिस के साथ मिलकर पटेलनगर स्थित 3 स्पा सेंटरों में छापा मारकर देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 13 युवतियों को मुक्त करवा दिया।

मामले में जानकारी देते हुए एंटी ट्रैफिकिंग सेल के प्रभारी एसआई मनमोहन नेगी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने उन्हें जानकारी दी कि पटेलनगर में कुछ स्पा सेंटरों में देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने महिला आयोग की टीमों और पटेलनगर पुलिस के साथ मिलकर मैजिक टच स्पा, बॉडी रिलेक्स स्पा तथा पीसफुल स्पा सेंटर में छापेमारी की गई तो देखा कि इन स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था।

Advertisement

एंटी ट्रैफिकिंग सेल के प्रभारी एसआई मनमोहन नेगी ने बताया कि मौके से 13 युवतियों का रेस्क्यू करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जबकि एक व्यक्ति फरार होने में कामयाब हो गया। बरामद युवतियों में से दो युवतियां देहरादून, एक सिक्किम, एक सिलीगुड़ी, दो टिहरी, एक अल्मोड़ा, एक हरिद्वार की रहने वाली हैं। 3 स्पा सेंटरों में से 2 एक ही मालिक के हैं।

एसआई मनमोहन नेगी ने बताया कि युवतियों के पास स्पा या फिजियोथेरेपी से संबधित कोई भी प्रशिक्षण या प्रमाणपत्र नहीं मिला। एक स्पा सेंटर से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं।

कार्रवाई के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव कामिनी गुप्ता, आयोग की उप निरीक्षक संगीता नौटियाल, ह्यूमन राइट काउंसिल संस्था के रेस्क्यू आफिसर राजेन्द्र सिंह, अनीता नेगी, कां. सहदेव त्यागी, फरहीन आरा, रचना डोभाल, देवेन्द्र सिह, एनजीओ के राजेश चतुर्वेदी, शालू गुप्ता आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here