पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज ने किया प्रवेश-उत्सव का आयोजन

0
667

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में विद्यालय के पुनः संचालन हेतु विद्यार्थियों के नामांकन को बढ़ावा देने के लिए और साथ ही साथ विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता को प्रेरित करने के लिए प्रवेश-उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को अतिरिक्त पोषण हेतु विशेष भोज के अंतर्गत दाल, चावल, हलवा एवं खीर इत्यादि पकवान खिलाए गए। विद्यार्थियों ने हर्षाेल्लास के साथ विशेष भोज ग्रहण किया।

विशेष भोज के आयोजन में चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की उप प्राचार्या डा. दीपिका गुड़िया आत्रेय, पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक, प्रमोद कुमार, अमित नारंग, प्रिया, ममता कोहली, प्रगति शर्मा, गुलाब चंद, राजू गौतम, श्वेता रानी, रूपाली शर्मा, शिल्पी चतुर्वेदी, अखिलेश, जगदीश चन्द्र पाण्डेय, प्रतिभा शर्मा, राखी भारद्वाज, बिंदिया आदि सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।