सोनभद्र (महानाद) : पुआल में आग लगाये जाने से नाराज दबंगों ने एक महिला को अर्द्धनग्न कर गांव में घुमाया और उसकी पिटाई भी की। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है।
बता दें कि मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला ने सोमवार को प्रेमनाथ विश्वकर्मा के पुआल के ढेर में आग लगा दी। जिससे वह व्यक्ति इतना गुस्सा हुआ कि उसने मंगलवार को अपने साथियों के साथ मिलकर महिला के कपड़े फाड़कर उसे गांव में घुमा-घुमाकर पीटा। वहीं बाद में ग्राम प्रधान रज्जब अली ने पीड़ित पक्ष से पुआल के 3500 रुपए दबंग को दिलवाकर दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया। लेकिन किसी ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तथा बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।