पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : सरकारी अस्पताल में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जसपुर आदेश चौहान रहे। कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने पर जोर दिया। चिकित्साधीक्षक डॉ. धीरेन्द्र मोहन गहलौत ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला कि ज्यादा से ज्यादा लोग इनका फायदा उठा सके।
बीडीओ केके काण्डपाल ने कहा कि मिल जुलकर कार्य करने से जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा मिलेगा। विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर के पीयर एजूकेटरो को आरकेएसके कार्यक्रम के तहत बैग, बोतल, छाते का वितरण भी किया। शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग ने भी योजनाओं पर चर्चा की।
कार्यक्रम में प्रधान और बीडीसी मेम्बर सुरजीत ढिल्लो, रविन्द्र सिंह, रंजीत सिंह, गुरविन्दर सिंह, राजकुमार, साजिद, राहुल, रवि, नेहा, बासिद, राकेश, आशा फेसिलेटेटर आशायें उपस्थित रहे।



