प्रदीप फुटेला
गदरपुर (महानाद) : क्षेत्र की सामाजिक संस्था पब्लिक हैल्प सोसायटी विगत 5 वर्षों से लगातार क्षेत्र में सामाजिक कार्य कर रही है। विगत वर्ष भी संस्था के युवाओं ने कोविड-19 महामारी के समय प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सामाजिक कार्य किये थे। फिर चाहें वह कोविड-19 के प्रति जनता को जागरूक करना हो या फिर जरूरतमन्द लोगो को आवश्यक सामग्री पहुंचाना हो, उसमे पब्लिक हैल्प सोसायटी संस्था ने अपना भरपूर योगदान दिया।
इस समय भी जहां एक तरफ हर क्षेत्र में कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा है। उसी बीच पब्लिक हैल्प सोसायटी के युवा अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। सोसायटी के युवाओं द्वारा कोरोना पीड़ित मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर, प्लाज्मा, ब्लड व हॉस्पिटल में बेड आदि की व्यवस्था कराई जा रही है। साथ ही पब्लिक हैल्प सोसायटी सामाजिक संस्था के युवाओं द्वारा गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों तक भोजन, माक्स, सेनेटाइजर, साबुन आदि जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जा है व जरूरतमन्द लोगों तक राशन की किट पहुंचाई जा रही है।
सोसायटी के अध्यक्ष मोहित अरोरा ने बताया कि अब तक हमारी संस्था द्वारा करीब 350 से अधिक सेनेटाइजर, मास्क, साबुन आदि की किट व करीब 200 से अधिक राशन की किट जरूरतमन्द लोगों तक पहुंचाई जा चुकी है व आगे भी इसी प्रकार लोगो की मदद करते रहेंगे।
संस्था के सचिव किशन गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा अब तक विधानसभा क्षेत्र के सकैनिया, बकैनिया, बामनपुरी, कलकत्ता, सुखशांति नगर, मुकंदपुर, पिपलिया, सुंदरपुर, मझराशीला, कुलवन्त नगर, गदरपुर क्षेत्र सहित अनेकों जगह राहत सामग्री बांटी जा चुकी हैं और हमारा प्रयास रहेगा कि हम इसी प्रकार जरूरत मन्द लोगो तक हर सम्भव मदद पहुंचा सकें।
वहीं संस्था की कोषाध्यक्ष चन्द्रिका फौगाट भी कदम से कदम मिलाकर लोगों की मदद करने में अपना योगदान दे रही हैं और संस्था के अन्य सदस्य वंश अनेजा, सागर कालड़ा, समन मुंजाल, मीनाक्षी सहित तमाम युवाओं द्वारा भी दिन रात कोरोना वॉरियर्स बनकर समाज की सेवा में जुटे हैं।